(इंदौर)150 कॉलोनी में रेरा अनुमति मिलते ही जरूरतमंदों को और मिलेंगे भूखंड
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बोकारो 29 दिसंबर (आरएनएस)। बेरमो विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी की ओर से बोकारो थर्मल कार्मल स्कूल समीप मैदान में माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया। यहाँ धनबाद से जय म्यूजिकल ग्रुप के महिला पुरूष कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भगति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को रात भर झुमाया।जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से की गई। इससे पूर्व मां वैष्णो देवी मंदिर से ज्योत लाया गया। तत्पश्चात उनकी पूजा आरती हुई। एवं माता का जागरण शुरू हुआ।यहाँ धनबाद से आए कलाकार सुदेश सिंह, सुरभि सिंह एवं कुमारी स्वेता आदि कलाकारों ने एवं से बढ़कर एवं नागपुरी झूमर , सज गेले मैया के नगरिया आदि नागपुरी भगति गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही पैड प्लेयर सुदेश सिंह ने नृत्य प्रतुत किया जिसे भी लोंगो ने खूब सराहा। गाईका सुरभी सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से माता रानी की एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। रांची से आये कलाकार रविंद्र एंड पार्टी ने भगवान श्री राम, माता सीता एवं लक्ष्मण जी की झांकी प्रस्तुत किया । वही दया एंड पार्टी की ओर से शिव पार्वती जी की बड़ा झांकी प्रस्तुत किया गया। जागरण के अंत में माता तारा रानी की कथा सुनाई गई जिसे सभी श्रोता सुनकर माता रानी से आशीर्वाद लिए। आरती हुई और प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर सौरभ सिंह, बिश्वजीत कुमार, करण, ललित, सौरव बर्णवाल, श्याम शंकर, सूरज महतो, लवली भारती, प्रियंका, वर्षा कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजलि कुमारी, अनिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,आदि लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies