(बोकारो)बोकारो में नवरात्रा की तैयारी जोरों पर है ,सभी पूजा पंडाल करीब तैयारी की कगार में है

  • 16-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 16 अक्टूबर (आरएनएस)। आज नवरात्रा की शुरुआत है ऐसे में बोकारो के बाजार में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है। लोग पूजा का सामान खरीदते नजर आ रहे है। वही बोकारो में एक नजारा ऐसा भी देखने को मिल रहा है जहां आपसी धार्मिक सद्भावना देखने को मिल रहा है। नवरात्र में दुर्गा पूजा का पंडाल भी अंतिम चरण पर है जो बनकर तैयार हो रहा है। यहां गंगा जमुना तहजीब भी खूब देखने को मिल रही है। जहां जामताड़ा से आए मुस्लिम कारीगरों द्वारा पंडाप का निर्माण किया जा रहा है। बोकारो के सेक्टर 2 में बृंदावन मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जहां जामताड़ा से आए 20 की संख्या में मुस्लिम कारीगर बड़े ही श्रद्धा भाव से निर्माण कार्य में लगे हुए है। कारीगरों का कहना है की लगभग 12 लाख की लागत से बन रहा ये पंडाल वृंदावन के मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है जो 85 फीट ऊंची और 120 फीट चौड़ी हुई। कारीगरों ने कहा कि यह बोकारो जिले का सबसे विशाल पंडाल होगा जहां नए बांस, नए कपड़ो के साथ नए लकड़ी के बीट के जरिए यह आकर्षण मंदिर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 तारीख तक इसे हैंडोवर कर देना है। कारीगरों का कहना है कि सरस्वती पूजा हो या फिर दुर्गा पूजा हर मंदिर का निर्माण हम लोग अपने हुनर और कला के जरिए करते है और बोकारो सहित अन्य शहरों में भी हमलोग पंडाल बनाते हैं। इससे हमलोगो को रोजगार भी मिल रहा है।बताते चले की बोकारो जिले में बोकारो के सेक्टर 2, सेक्टर 9, सेक्टर 12 सहित बेरमो, चंद्रपुरा, चंदनकियारी सहित गोमिया में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment