(बोकारो)बोकारो में शासन प्रशासन सुस्त है आजाद अधिकार सेना

  • 30-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 30 नवंबर (आरएनएस)। आजाद अधिकार सेना के राष्टीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ हमलोग है ,आगामी लोकसभा चुनाव में हमारे पार्टी के दो प्रत्याशी चुनाव में रहेंगे , एम डी इंडिया बोकारो स्टील प्लांट का दलाल है सेल के सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है ,इलेक्ट्रो स्टील कंपनी में जो विगत दिनों घटना घटित हुई है वह दुर्भागपूर्ण है ,नीति का निर्माण होना चाहिए ,बोकारो में विस्थापन की समस्या काफी गंभीर है ,आगे आजाद अधिकार सेना के राष्टीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा की धनबाद लोकसभा के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने पिलकिरो गांव को जो गोद लिया है उस गांव की स्थिति काफी बद से बदतर है ,कई लोगो को गांव जाने में गांव की गंदगी के कारण बदबू का भी सामना करना पड़ता हैं।इस प्रेस वार्ता में सुमित राठौर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष,कविता सिंह महिला प्रदेश अध्यक्ष,प्रिंस शर्मा युवा बोकारो जिला अध्यक्ष ,नरेश शर्मा ,वंदना शर्मा ,शुभम कुमार ,विशाल ,श्याम आदि मौजूद थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment