(बोकारो)बोकारो रेलवे स्टेशन से 88 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
- 10-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 10 नवंबर (आरएनएस)। आरपीएफ बोकारो व सीपीडीएस ने बोकारो रेलवे स्टेशन से 88 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रोशन कुमार (19 वर्षीय) के रूप में हुई है. दो ट्रॉली में भरे 88 बोतलों में 40 एमसी डॉवेल्स (375 एमएल) नीले बैग में और 48 एमसी डॉवेल्स शराब की बोतले लाल बैग से बरामद की गयी. आरपीएफ पोस्ट बोकारो की एसआई मीना कुमारी ने सभी शराब की बोलते जब्त कर ली है. इसकी कीमत करीब 30 हजार बतायी जा रही है. आरपीएफ बोकारो के पोस्ट कमांडर राजकुमार साव ने इस बात की जानकारी दी. गिरफ्तार तस्कर व जब्त बोतलों को राज्य उत्पाद शुल्क विभाग बोकारो को सौंप दिया गया है.
Related Articles
Comments
- No Comments...