(बोकारो)बोकारो स्टील प्लांट के वक्र्स डिवीजऩ का द्वितीय आई.एस.ओ. 9001: 2015 क्यूएमएस सर्वेलेंस ऑडिट संपन्न
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 12 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट के वक्र्स डिवीजऩ का द्वितीय आई.एस.ओ. 9001:2015 क्यूएमएस सर्वेलेंस ऑडिट मेसर्स टीयूवी के एक्सटर्नल ऑडिटर, बीबी मजूमदार और अमिताभ सेनगुप्ता के द्वारा आयोजित किया गया.सर्वेलेंस ऑडिट का आरंभिक बैठक मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी एवं अतिरिक्त प्रभार एसएमएस न्यू) राजीव धवन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम ढ्ढढ्ढढ्ढ) दीपक राय, मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता) मनोहर लाल, बिजऩेस एक्सलेन्स विभाग के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. तीन दिवसीय ऑडिट में एक्सटर्नल ऑडिटर, मजूमदार और सेनगुप्ता द्वारा सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, ऑक्सीजन प्लांट, एसएमएस (न्यू), सीआरएम-ढ्ढढ्ढढ्ढ, आर.सी.एल., पी.पी.सी. एवं एस.सी., एम.एम.(परचेज) और मानव संसाधन विभाग का ऑडिट किया गया.तीन दिवसीय ऑडिट कार्यक्रम का समापन बैठक अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. समापन बैठक में अनुपमा तिवारी, महाप्रबंधक (बी.ई.) ने लेखा परीक्षकों का स्वागत किया. बी बी मजूमदार और अमिताभ सेनगुप्ता ने लेखापरीक्षा निष्कर्षों पर चर्चा की और सुधार के क्षेत्रों को रेखांकित किया. अधिशासी निदेशक(संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने ऑडिटरों को उनके विस्तृत ऑडिट के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि सभी सुधार बिंदुओं पर संबंधित विभाग के द्वारा ध्यान दिया जाएगा. समापन बैठक के अंत में, लेखा परीक्षकों ने आई.एस.ओ. 9001:2015 क्यू.एम. एस. के लिए प्रमाणन जारी रखने की अनुशंसा की.
Related Articles
Comments
- No Comments...