(बोकारो)बोकारो स्टील प्लांट के सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सीईडी) में सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
- 14-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 14 फरवरी (आरएनएस)। सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सीईडी) में मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सीईडी विभाग के डीएसओ बीवी चंद्रा द्वारा सुरक्षा शपथ और परिचय भाषण से हुई. मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह ने कर्मचारियों के सुरक्षित कार्यों की सराहना करते हुए, कार्य स्थल पर सतत सुरक्षा बनाए रखने की अपील की. कार्यक्रम के पहले सत्र में बी बी एस (बिहेवियर-बेस्ड सेफ्टी) पर पी. मिंज , सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) एवं पी. स्वैन, सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) के द्वारा संकाय के रूप में बिहेवियर-बेस्ड सेफ्टी के तहत बीओ (बिहेवियर ऑब्जर्वर), यूए (अनसेफ एक्ट) एवं यूसी (अनसेफ कंडीशन) पर विस्तृत चर्चा किया गया. दूसरे सत्र में सड़क एवं रेल सुरक्षा प्रबंधन (आरआरएसएम) पर मोहम्मद कासिफ, सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) एवं राहुल रंजन, प्रबंधक (सीईडी) के द्वारा कर्मचारियों को सड़क एवं रेल सुरक्षा के बारे में बताया गया. सिविल इंजीनियरिंग विभाग के पांच कर्मचारियों को आगामी बीआईपी एवं आरआरएसएम प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक के रूप में नामांकित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन ज्योति, सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) के द्वारा तथा संचालन आदित्य स्वरूप के द्वारा किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रभावी रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...