(बोकारो)ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का मासिक उत्पादन

  • 04-Feb-25 12:00 AM

बोकारो 4 फरवरी (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में जनवरी 2025 माह में चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेठ 468010 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना है. उल्लेखनीय है कि पिछला सर्वश्रेष्ठ मासिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड मार्च 2024 में 437837 टन हॉट मेटल का उत्पादन चार फर्नेस के ऑपरेशन से कायम किया गया था. जनवरी 2025 माह में ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01, 02 और 05 से अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक 109989 , 141824 , 109923 टन हॉट मेटल का उत्पादन करने के साथ ब्लास्ट फर्नेस विभाग में जनवरी 2025 माह में अब तक का सर्वश्रेठ 468010 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया मासिक रिकॉर्ड बना है.कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय एवं उनकी समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment