(बोकारो)भटकी महिला को थाना ने सौंपा परिजन को

  • 30-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 30 अक्टूबर (आरएनएस)। थर्मल -बिहार की राजधानी पटना से भटककर बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल पहुंची महिला को थाना प्रभारी के प्रयास से उसके परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी आर. के. राणा के इस नेक कार्य की चाहूंओर सराहना हो रहा है।इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर राणा ने 29 अक्टूबर को बताया कि बिहार के पटना जिला के हद में फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के बसंतचक निवासी सुधीर चौहान की 28 वर्षिया पत्नी मुस्कान देवी बीते 27 अक्टूबर को भटककर बोकारो थर्मल पहुंच गयी।थाना प्रभारी राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त महिला ने अपना मायका भोजपुर (आरा) जिला के हद में थाना चांदी, तथा ग्राम भगवतपुर टोला रतनपुर बतायी। साथ ही उसने अपने पिता का नाम शिवकुमार चौहान बतायी। थाना प्रभारी द्वारा महिला के पति, माता-पिता एवं भाई को सूचना देने के बाद 29 अक्टूबर को परिजन बोकारो थर्मल थाना आये और मुस्कान को अपने साथ ले गये।परिजन द्वारा बताया गया कि मुस्कान की मानसिक दशा ठीक नहीं है। इनका स्थानीय स्तर पर ईलाज भी चल रहा है। परिजनों के अनुसार बीते 15 अक्टूबर को महिला ने अपने पति के सिर पर प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दी और घर से निकल गई।उसी समय से पति सहित मायके वाले मुस्कान को ढूँढ रहे थे। शहर में कई जगह दीवार इत्यादि पर पर्चा भी साटकर मुस्कान की खोजबीन कर रहे थे। मुस्कान के मिल जाने पर मुस्कान और उनके परिजन सभी काफी खुश हैं। परिजनों ने थाना प्रभारी राणा को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment