(बोकारो)भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच ने मनाया आरटीआई दिवस
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 12 अक्टूबर (आरएनएस)। सूचना का अधिकार (आरटीआई ) कानून का 18 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के तत्वावधान में गुरुवार को रांची प्रेस क्लब , रांची में सूचना का अधिकार का 18वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित भारी तादाद में आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान के द्वारा किया गया, इन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 भारत के समस्त नागरिकों का एक संवैधानिक मौलिक अधिकार कानून है, जिसे देश के हर नागरिक प्रयोग कर सकता है, किसी भी सरकारी लोक प्राधिकार से सूचना मांग सकता है और एक्ट में निर्धारित समय सीमा के अंदर उस कार्यालय के जन सूचना पदाधिकारी को आवेदनकर्ता को सूचना दे देनी चाहिए लेकिन हर अधिकारी इसका अनुपालन नहीं करते हैं जो सूचना का अधिकार कानून की घोर अवहेलना है , वहीं मंच के केंद्रीय महासचिव आनंद किशोर पंडा ने कहा कि जहां सूचनाओं नहीं मिलने की स्थिति में आवेदकगणों के द्वारा प्रथम विभागीय अपील कर याचित सूचनाओं की मांग किया जाता है वहां अपीलीय अधिकारी को गंभीरता पूर्वक आवेदक को संबंधित जन सूचना पदाधिकारी से सूचनाएं दिलाना चाहिए लेकिन वह भी नियत समय पर अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं करते हैं जिसके कारण मामला सूचना आयोग में चला जाता है जहां कब मामले की सुनवाई होगी और कब सूचनाएं दिलाया जाएगा इसका कहना मुश्किल है , जो गंभीर चिंता का विषय है और ऐसे में सूचना का अधिकार लागू होने का जो मूल उद्देश्य है प्रभावित हो रही है द्य वहीं मंच के विधि सलाहकार दीपेश निराला ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार सूचना का अधिकार कानून का घोर दुश्मन है, तभी तो अपने कार्यकाल में अब तक संवैधानिक संस्था झारखंड राज्य सूचना आयोग को मृत सैय्या पर सुला दिया है , सूचना आयोग में एक भी सूचना आयुक्त नहीं है और लगभग 25000 आरटीआई का मामला आयोग में लंबित है और ऐसे में भ्रष्ट और निकम्मे अधिकारी गदगद हैं और राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है, जिसे राज्य के हर नागरिकों को अपने अधिकार की रक्षा के लिए लड़ाई लडऩी होगी द्य कार्यक्रम का संबोधन गोडा के पवन तुरी व प्रदीप कुमार विधार्थी, पाकुड़ के अमित दास, साहेबगंज के लक्ष्मण यादव एवं रीता पासवान , चतरा के अनिल कुमार व गुलाब महतो , लोहरदगा के संजय कुमार पांडेय, गुमला के विरेन्द्र तिर्की, लातेहार के शब्बू सहवाज व बिनोद उरांव, देवघर के दिनेश लाल अभिषेक कुमार, खूंटी के अनुज कुमार, सरायकेला -खरसावां के कुंज बिहारी मंडल , गिरिडीह के ब्रजेश कुमार पाण्डेय, बोकारो के दिगंबर सिंह , रांची के प्रमोद कुमार , रेणुका तिवारी , स्वामी दिव्यानंद एवं बिनोद कुमार यादव, सिमडेगा के कृषण कुमार ,, हजारीबाग के जगेश्वर कुमार व विकास कुमार महतो, रामगढ़ के बिक्की कुमार साहू के द्वारा किया गया और सभी ने सूचना का अधिकार कानून 2005 को मजबूत बनाने पर जोर दिया , साथ ही आरटीआई के प्रति हेमंत सरकार के रवैया पर नाराजगी जताया द्य इस कार्यक्रम में कई आरटीआई कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता , अधिवक्ता, मजदूर ,किसान एवं व्यापारियों ने भी भाग लिया द्य कार्यक्रम का संचालन मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष एस0 मृदुला के द्वारा किया गया और उनके धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा की समाप्ति की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...