(बोकारो)भोपाल गैस त्रासदी (03 दिसंबर 1984) के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो ,02 दिसंबर (आरएनएस)। ई.एम.पी.सी. विभाग डीवीसी के तत्वाधान में भोपाल गैस त्रासदी (3 दिसंबर 1984) के उपलक्ष्य में ऑफिसर्स क्लब बोकारो थार्मल में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाप्रबंधक (ओएण्डएम) श्री एस. भट्टाचार्य एवं उपमहाप्रबंधक (असैनिक) डा. विश्वमोहन गोस्वामी की उपस्थिति में की गई। प्रतियोगिता में डीवीसी मध्य विद्यालय, बोकारो थर्मल के छात्र एवं छा़ात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय भोपाल गैस त्रासदी से संबंधित था। बच्चों द्वारा आकर्षक चित्रकारी का प्रर्दशन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आचल कुमारी, कक्षा 8, द्वितीय स्थान पर सीता कुमारी, कक्षा 7 एवं तितृय स्थान पर पूनम कुमारी कक्षा 8 रहीं। निर्णायक मंडली में अमित कुमार, प्रबंधक (असैनिक), दीनानाथ शर्मा, सहायक नियंत्रक (या.) एवं शाहिद इकराम, मानव संसाधन विभाग रहें। विजेता प्रतिभागियों को तिताबुर रहमान, वरीष्ठ प्रबंधक ई.एम.पी.सी. द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षक श्री चैहान कुमार, संतोष कुमार तिवारी, श्रीमती अंजना प्रसाद, शबनम प्रवीण इत्यादि का योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...