(बोकारो)मंत्री योगेंद्र ने मेला का विधिवत उद्घाटन किया

  • 30-Dec-24 12:00 AM

झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं - मंत्री योगेंद्र बोकारो 30 दिसंबर (आरएनएस)। सूबे के पेयजल स्वच्छता, एवं उत्पाद मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने तेनुघाट डैम के समीप लगने वाले मेले का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ पर्यटक स्थलों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। हर साल हजारों सैलानी तेनुघाट डैम घूमने आते हैं। तेनुघाट घाट डैम आने वाले सभी सैलानियों को हर तरह की सुविधा मिले और उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले का आयोजन सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ ही परिवार के साथ समय बिताने और मनोरंजन का एक माध्यम है। उन्होंने मेले के आयोजनकर्ताओं को बधाई व सफल आयोजन के शुभकामनाएं भी दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment