(बोकारो)मनरेगा में टॉप फाइव जिलों में बोकारो शामिल
- 26-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
मनरेगा में उपायुक्त विजया जाधव के मार्ग-दर्शन में जिले ने किया बेहतर प्रदर्शन ,टॉप फाइव जिलों में बोकारो शामिल निर्मल महाराज बोकारो 26 मार्च (आरएनएस)। मंगलवार का दिन बोकारो के लिए अच्छा रहा। उपायुक्त विजया जाधव के मार्ग-दर्शन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के सभी मानकों में बेहतर कार्य करने को लेकर बोकारो जिला राज्य के टॉप फाइव जिलों में शामिल हुआ। इस बाबत रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने जिले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले को आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की बात कहीं। जिले की ओर से मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे ने यह सम्मान प्राप्त किया। जानकारी हो कि, रांची में मनरेगा आयुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत सूबे के सभी जिलों में कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। इस क्रम में सभी मानकों में बेहतर करने वाले टॉप फाइव जिलों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया। टॉप फाइव जिलों में बोकारो, पाकुड़, रामगढ़, खूंटी और रांची जिला शामिल हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...