(बोकारो)मशीन गार्डिंग एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
- 23-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो ,23 दिसंबर (आरएनएस)। नवंबर 2023 माह को बोकारो स्टील प्लांट में मशीन गार्डिंग एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी माह के रूप में मनाया गया. इस माह के दौरान प्लांट के सभी विभागों का सर्वे किया गया. सर्वे किये गए विभागों में कोल्ड रोलिंग मिल-ढ्ढढ्ढढ्ढ , हॉट स्ट्रिप मिल , एसएमएस -ढ्ढढ्ढ & सी सी एस , एसएमएस -न्यू ,आर एम एच पी , आर एम पी तथा टी बी एस को मिलाकर कुल 07 विभागों के द्वारा 100 त्न मशीन गार्डिंग एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी का अनुपालन किया गया था.अधिशासी निदेशक (संकार्य ) बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा उपरोक्त वर्णित सातों विभाग को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोतसाहित किया गया. इसके अलावा नवंबर 2023 माह में मशीन गार्डिंग एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी विषय पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे कुल 193 कर्मियों ने हिस्सा लिया था. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के द्वारा 01, द्वितीय पुरस्कार के द्वारा 09 तथा तृतीय पुरस्कार के द्वारा 34 कर्मियों को अधिशासी निदेशक (संकार्य ) बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
Related Articles
Comments
- No Comments...