(बोकारो)महिला किसान उत्पादक कंपनियों को हर संभव सहयोग करेगा प्रशासन
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 16 अक्टूबर (आरएनएस)। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को विभिन्न महिला किसान उत्पादक कंपनी (एफपीओ) के निदेशक एवं सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने किया। मौके पर जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रंजन, लीड बैंक मैनेजर अबीद हुसैन, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, जे टी भारत के निदेशक ऋशु रवि, जिला मत्स्य पदाधिकारी विभिन्न एफपीओ के सदस्य,एनजीओ आदि उपस्थित थे।उनमुखीकरण कार्यशाला के दौरान महिला किसान उत्पादक कंपनी (एफपीओ) के निदेशक/सदस्यों ने अपने अनुभव, शेयर होल्डर्स की संख्या एवं वार्षिक टर्नओवर/लाभांस आदि की क्रमवार जानकारी दी। अपने कार्य अनुभव को साझा किया। मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि महिला किसान उत्पादक कंपनियों को सुदृढ़ करने/विभिन्न विभागों द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराने एवं एफपीओ के सफल संचालन को लेकर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने विभिन्न एफपीओ के कार्यलय संचालन/बैठक आदि के लेकर क्षेत्र अंतर्गत आस – पास खाली पड़े भवनों का आकंलन कर उन्हें उपलब्ध कराने के दिशा में कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। वहीं, क्रमवार एफपीओ निदेशक एवं सहयोग कर रही जीटी भारत के प्रतिनिधियों ने धान को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम, उपलब्ध 30 एमटी के कोल्ड चेंबर में सोलर उर्जा की सेवा उपलब्ध कराने, एनआरएलएम फोल्ड के तहत एफपीसी को लाने,बकरी शेड निर्माण, पोलट्री इकाई अधिष्ठापन, एफपीसी के लिए एमएसपी लाइसेंस जारी करने आदि की बात कहीं। जिस पर उप विकास आयुक्त ने उपलब्ध संसाधनों का आंकलन करते हुए सकारात्मक पहल करने को कहा। उन्होंने पारंपरिक कार्यों से इतर बाजार की आवश्यकता अनुरूप फसल/उत्पादों पर जोर देने की बात कहीं। इससे पूर्व, विभिन्न लाइन विभाग (कृषि/मत्स्य/पशु पालन आदि) के वरीय पदाधिकारियों ने महिला किसान उत्पादक कंपनी (एफपीओ) की आय बढ़ोतरी को लेकर विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की क्रमवार जानकारी दी। वहीं, कृषि वैज्ञानिक डा. अनिल कुमार ने बीज उत्पादन के क्षेत्र में एफपीओ कैसे काम कर सकता है,उसकी बारिकियों को बताया। डीएमएफटी टीम द्वारा एफपीओ सदस्यों को वर्मी कंपोस्ट तैयार करने की मानक विधि से भी अवगत कराया गया। कार्यशाला के दौरान एफपीओ का सहयोग कर रही जीटी भारत के प्रतिनिधियों ने महिला एफपीओ के आय बढ़ोतरी के दिशा में किए गए कार्यों/भविष्य की योजनाओं के संबंध में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन माध्यम से विस्तार से बताया। इस अवसर पर महिला किसान उत्पादक कंपनी के सुदृढ़ीकरण हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति का भी गठन किया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के राज्य प्रतिनिधि, सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, एफपीओ के सदस्य, कंपनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...