(बोकारो)महिला समिति, बोकारो के द्वारा राम मंदिर के पास बंद पड़े प्याऊ का पुनर्निमाण
- 17-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 17 जनवरी (आरएनएस)। महिला समिति, बोकारो के द्वारा सेक्टर 01 में राम मंदिर के पास बंद पड़े प्याऊ का पुनर्निमाण करने के पश्चात् समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी के द्वारा उसका अनावरण किया गया. ज्ञात रहे की यह प्याऊ जनमानस को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी. इस अवसर पर महिला समिति की सभी सदस्यों के द्वारा गरीबों में कंबल वितरण भी किया गया. महिला समिति बोकारो की सचिव वंदना झा ने बताया की समिति सदैव इस प्रकार की समाज सेवा के लिए प्रयासरत रहती है.
Related Articles
Comments
- No Comments...