(बोकारो)महिला समिति बोकारो के द्वारा संचालित सोप उत्पादन केंद्र का पुन: शुभारंभ

  • 29-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 29 नवंबर (आरएनएस)। विगत कुछ वर्षों से बंद पड़े महिला समिति बोकारो के द्वारा संचालित सोप (साबुन) उत्पादन केंद्र का आज पुन: विधिवत शुभारंभ किया गया. समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने नारियल फोड़ कर इसके पुन: शुभारंभ की घोषणा की। शुभारंभ के दौरान महिला समिति बोकारो की उपाध्यक्ष अल्का श्रीवास्तव, मोनिका रंगानी, इति रथ तथा समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्या उपस्थित थीं।शुभारम्भ के मौके पर बड़े आकार के मोल्ड्स में साबुन के घोल को उड़ेला गया जिससे साबुन की बट्टीयां तैयार की जाएंगी. उल्लेखनीय है कि महिला समिति बोकारो के द्वारा न्यूनतम मूल्य में उच्च गुणवत्ता वाले साबुन की आपूर्ति बोकारो स्टील प्लांट में की जाती रही है जिसका उपयोग संयंत्र के कर्मी ग्रीस, ऑयल इत्यादि के दाग की सफाई में करते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment