(बोकारो)महिला से सोने की चेन छिनतई में दो पुरुष सहित चार महिलाएं गिरफ्तार
- 14-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 14 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मशाला मोड़ स्थित जगदम्बा मंदिर में एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छिनतई किया गया मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 47 वर्षीय कैलाश कृष्णा नामक व्यक्ति को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। आरोपी कैलाश पश्चिम बंगाल के बेंडिल थाना क्षेत्र का निवासी है।चास थाना पुलिस ने कैलाश कृष्णा से पूछताछ के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद के कोलफील्ड होटल में छापेमारी की, जहां पता चला कि घटना में शामिल चार महिलाएं और एक पुरुष सफेद रंग की स्कॉर्पियो में बोकारो की ओर रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए चास ब्लॉक के सामने मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को रोका। स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान उसमें सवार चार महिलाएं और एक चालक को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो सोने जैसी चेन, एक छोटा कटर (कैंची) और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए।प्रशासन के द्वारा घटना का पर्दाफाश करने से , इलाके में सुरक्षा को लेकर जागरूकता और भरोसा कायम हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कैलाश कृष्णा ,शिबेन राय सहित चार महिलाओ को गिरफ्तार किया गया ,इस छापामारी टीम में चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलमचास महिला थाना प्रभारी सुनिला लिण्डा सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...