(बोकारो)महुआर बस्ती निवासी शंकर रवानी पर चली पांच राउंड गोली, जिससे बुरी तरह घायल

  • 11-Nov-23 12:00 AM

बोकारो ,11 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले में बैखौफ घूम रहे अपराधियों ने फिर एक बार घटना को अंजाम दिया है दिनदहाड़े दहशत फैलाने को लेकर महुआर बस्ती का रहने वाला शंकर रवानी को पांच गोली मारी गई है बता दे की सेक्टर 9 से 4 जाने के क्रम में सेक्टर 9 राजद कार्यालय के पास घात लगाये अपराधियों ने शंकर रवानी को पीछे से गोली दागना चालू कर दिया जिसमें से एक गोली पैर में और एक गोली जांघ में लगी है और दो गोली जाकर मोटरसाइकिल में फस गई और एक गोली पीछे से छूकर निकल गई है आनन -फानन में लोगों ने शंकर रवानी को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती किया है जिसका इलाज चल रहा है यह घटना बीते दिन शनिवार की सुबह घटित हुई है ,मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी सहित थाना प्रभारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं और घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं। सूचना पाकर विस्थापित नेता रघुनाथ महतो सहित कई नेता मौके पर मौजूद हैं। विस्थापित नेता रघुनाथ महतो ने बताया कि शंकर रवानी अपने एक साथी के साथ सेक्टर 9 से नया मोड़ की तरफ जा रहा था तो सेक्टर 9 राजद कार्यालय के ठोकर के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी घात लगाए पीछे से गोली चलाना शुरु कर दिया तकरीबन यह घटना 8:30 बजे से 9:00 बजे सुबह के बीच की है हमको बताया गया है कि दो गोली लगी है तथा दो गोली मोटरसाइकिल में फसी और एक गोली छूकर निकल गई है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी करें अन्यथा जनता अपने आप को असहाय महसूस करेगी दिनदहाड़े घूम रहे अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे है। प्रशासन ऐसे अपराधियों पर त्वरित कारवाई करते हुए लगाम लगाये अन्यथा हम लोग थाना को घेराव करने का काम करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment