(बोकारो)मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में दो दिवसीय
- 10-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनबोकारो 10 जनवरी (आरएनएस)। बोकारो इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल-4 में बीते दिन गुरुवार को दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम 9-10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संयंत्र के विभिन्न विभागों के 18 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रहे हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रू/ह्य ्रस््य-श्व॥स् के द्वारा बी एस एल के प्रशिक्षित अधिकारी संकाय के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) एस. सरतपे तथा विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) डी.आर. टोप्पो उपस्थित थीं. ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के एस.के.डी. भौमिक, कनिय प्रबंधक ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की.मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) एस. सरतपे ने कार्यक्रम की औपचारिक उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई और संयंत्र में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे इस प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान को अपने सहकर्मियों के साथ साझा करें और इसे अपने कार्यस्थल पर लागू करें. महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) डी.आर. टोप्पो ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को संयंत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और सयंत्र में सुरक्षा को निरंतर सशक्त बनाने का आह्वान किया.कार्यक्रम में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ऑपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, और इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा. यह कार्यक्रम बोकारो स्टील प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Related Articles
Comments
- No Comments...