(बोकारो)माफियागिरी नहीं चलेगी, उपायुक्त ने दिया सख्त संदेश, भूमाफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई

  • 15-Jul-25 12:00 AM

बोकारो 15 जुलाई (आरएनएस)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों की शिकायतों की गंभीरता से सुनवाई की। इस दरबार में लगभग 80 नागरिकों ने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याएं रखीं, जिनमें जमीन पर अवैध कब्जा, वृद्धजनों की भूमि हड़पने की कोशिश, फर्जी दस्तावेज़ से रजिस्ट्री, सरकारी योजनाओं से वंचित रहना, तथा रास्ता अवरुद्ध होने जैसी प्रमुख शिकायतें शामिल थीं। उपायुक्त ने विशेष रूप से उन मामलों को गंभीरता से लिया जिनमें वरिष्ठ नागरिकों की जमीन पर जबरन कब्जा या धोखाधड़ी से कागजात तैयार करने की शिकायतें थीं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर सिविल एवं क्रिमिनल एक्शन के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे ऐसे अपराधियों की पहचान कर उन्हें जिला बदर (तड़ीपार) करने की अनुशंसा करें। उन्होंने कहा, "बोकारो में माफियागिरी नहीं चलेगी, सभी के आतंक का अंत होगा। साथ ही, जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया। जनता दरबार में चास प्रखंड अंतर्गत नेताजी सुभाष नगर सहकारी गृह निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा भूमि विवाद संबंधी शिकायत की गई। उपायुक्त ने दोनों सब-रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि निबंधन से पूर्व प्रस्तुत किए गए सभी दस्तावेजों की गहन जांच करें। यदि दस्तावेज संदेहास्पद हों तो रजिस्ट्री रोकते हुए प्रारंभिक जांच के बाद कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के रायडर आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने लंबित मानदेय भुगतान और अनुबंध से जुड़ी समस्याएं उठाईं। उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार को निर्देश दिया कि कंपनी मालिक, विभागीय प्रतिनिधियों और कर्मियों के साथ सुनवाई कर त्वरित समाधान निकालें। कालापत्थर पंचायत के पिपराबेड़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी रास्ता नहीं है, जिससे बरसात में जोडिय़ा के कारण आवागमन बाधित होता है। उपायुक्त ने डीडीसी को टीम के साथ स्थल निरीक्षण कर त्वरित समाधान तलाशने का निर्देश दिया। जनता दरबार को प्रशासन और आम जनता के बीच प्रभावी संवाद का माध्यम बताते हुए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही शिकायतों के निष्पादन की स्थिति लिखित या दूरभाष से आवेदकों को अवश्य सूचित की जाए। जनता दरबार में डीडीसी शताब्दी मजूमदार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जन शिकायत कोषांग प्रभारी पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment