(बोकारो)मारुति शो रूम की मनमानी चरम सीमा पार,नही देता बीएसएल प्लांट के सिक्योरिटी को तबज्जु
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बीएसएल प्लांट के जमीन को अधिग्रहण कर रखा है बोकारो 2 अक्टूबर (आरएनएस0। बोकारो के सेक्टर चार में संचालित मारुति शो ने बीएसएल प्लांट के जमीन को अधिग्रहण कर रखा है और अपना कार का बिजनेस जोरो से चला रहा है , कार को मैदान सहित रोड के किनारे किनारे पार्किंग कर रखा है ,बताते चले की इसी शो रूम के बगल में एक निजी सकूल भी संचालित होता है जिससे स्कूलों बच्चे सहित रहवासियों को भी काफी परेशानी झेलना पड़ता है ,बीएसएल प्लांट के सिक्योरिटी डीजीएम कर्नल शेखावत के नेतृत्व में कई बार इस शो रूम को मैदान सहित रोड से हटाने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा ,शो रूम वालो की मनमानी चरम सीमा पर है ,इस शो रूम वालो को किसी से भय नहीं है ,जब भी सिक्योरिटी वाले जाते है तब शो रूम वालो के द्वारा कहा जाता है की हटा लेंगे लेकिन अपने मनमानी के चलते नही हटाते है और सिक्योरिटी वालो को बेरंग ही लौटना पड़ता है ,पत्रकारों के द्वारा शो रूम के मालिक से पूछा जाता है तो उनका कहना रहता है की जिसे जो करना कर ले मै नही हटाऊंगा ,आखिर बात क्या है क्या इस शो रूम वालो की ऊंची पहुंच के कारण ही जबरन जमीन को अधिग्रहण कर रखा है यह एक प्रश्न खड़ा करता है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...