(बोकारो)मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को धनबाद में व्यापारी पर हुए हमले और मारपीट मामले पर कार्रवाई हेतु फेडरेशन ने लिखा पत्र
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-हमलावरों द्वारा समाज विशेष के बारे में विरुद्ध टिप्पणी करने पर की कार्रवाई की मांग-तीनों हमलावरों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई हैबोकारो 13 अक्टूबर (आरएनएस)। वायरल सीसीटीवी फुटेज के आलोक में फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला और महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को पत्र लिखकर दिनांक 12.10.2023 को 3 लोगों के द्वारा दुर्गा पूजा का चंदा मांगने के नाम पर धनबाद जिले के धनसर क्षेत्र के अनुग्रह नगर निवासी व्यापारी सुशील पोद्दार के ऊपर उनके घर के बाहर हमला कर उनसे काफी मारपीट किए जाने और उनके द्वारा किसी तरह से जब जान बचाकर वह घर के अंदर भागे तो उनके घर के दरवाजे पर भी काफी उत्पात मचाया गया है, एवं रॉड से हमला किया गया है और इस क्रम में चंदा मांगने आए हमलावरों ने मारवाड़ी समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले पर आगामी पूजा के माहौल को देखते हुए इस प्रकार के बिगड़े हुए लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की तरफ का ध्यान आकर्षित कराते हुए यथाशीघ्र उक्त दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी सहित उन पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि समाज में अमन चैन कायाम रह सके, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके ।
Related Articles
Comments
- No Comments...