(बोकारो)मृत्युंजय कुमार श्रीवास्ताब के अनैतिक कार्यों को लेकर अधिवक्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया

  • 02-Dec-23 12:00 AM

बोकारो ,02 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव मृत्युंजय कुमार श्रीवास्ताब के अनैतिक, गैर कानूनी और संघ के वित्तीय लेनदेन को बाधित कर संघ में अराजक स्थिति उत्पन्न करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर बोकारो के अधिवक्तावो ने अधिवक्ता समन्वय समिति के बैनर तले संघ मुख्य द्वार के समक्ष आम अधिवक्तावों के सहयोग एवम समर्थन से प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा की पूर्व महासचिव के इस्तीफा के स्वीकार होने के उपरांत भी उनका उस पद से मोहभंग नही हो रहा है एवम एन केन प्रक्रेण सत्ता पर कबीज रहना चाहते है। उनके इस अनैतिक,अपरजातांत्रिक एवम असंबैधानिक लक्ष्य के प्राप्ति में निर्वाचित सदस्ययो द्वारा उनके अनैतिक कार्यों का विरोध करने के बावजूद संघ के बहुमत की अनदेखी की जा रही है। जिसके कारण आम अधिवक्ताओं में रोष और आक्रोश है जो कभी भी भयावह रूप ले सकती है। उनके द्वारा अगले चुनाव में इसके परिणाम पूर्व महासचिव को भुगतने पर बिवस करने की चर्चा है।ज्ञात हो कि पूर्व महासचिव श्रीवास्तव के द्वारा दिनांक 11 नवंबर को स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे उनके लिखित अनुरोध पर संघ के अध्यक्ष दौरा स्वीकार कर मॉडल रूल्स के तहत तत्कालीन व्यस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए संघ के प्रभारी महासचिव के रूप में संजुक्त सचिव प्रशासन को नियुक्त किया गया था। परंतु उनके द्वारा पूर्व महासचिव के प्रभाव में पद ग्रहण करने में टाल मेटल किया जा रहा है। जिसके कारण ही संघ में अराजकता का माहौल है। इन दोनो के द्वारा उत्पन्न किए गए कृत्रिम विवाद के कारण आम अधिवक्ताओं में उनके खाते में हिस्से की राशि नही जाने के कारण आम अधिवक्ता इससे आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे है और वित्तीय संकट पैदा हो गया है। पूर्व महासचिव के अडिय़ल रवैया के कारण विवाद दिन प्रति दिन उग्र रूप ले रहा है जिससे भविष्य में कभी भी संघ में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आज प्रदर्शन करने वालों में पूर्व कोषाध्याच बिनोद कुमार सिंह, ददन सिंह, दिनेश प्रसाद शर्मा, रणजीत गिरि, विष्णु प्रसाद नायक, दिनेश प्रसाद घोषाल, सचिन महतो, बलिराम वर्मा, धनंजय लायक, पंकज दराद, अमरदेव सिंह, बिनोद कुमार सिंह, मंतोष मुखर्जी, हरिवंश पोद्दार,निरोध कुमार प्रमाणिक, महितोष मंडल, जगत चंद्र महतो, दीपक कुमार, इंद्रजीत सिंह, मृत्युंजय पांडेय, विजय कुमार झा, मनोज त्रिपाठी, रवींद्र कुमार, नरेश महतो, समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment