(बोकारो)मोटरसाईकिल चोरी कर मोटरसाईकिल बेचने वाला एक चोर को किया गया गिरफ्तार
- 05-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 5 दिसंबर (आरएनएस)। मोटरसाईकिल चोरी कर मोटरसाईकिल बेचने वाला एक चोर को सेक्टर 6 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें की जिले में लगातार मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिसके बाद बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने चोरो के विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था जिसके बाद आदेश के आलोक में सिटी डीएसपी नगर बोकारो कुलदीप कुमार के निर्देशानुसार पु0नि0-सह-थाना प्रभारी अनिल कच्छप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गुप्त सुचना के आधार पर गठित टिम द्वारा टी0वी टॉवर सेक्टर-6 थाना क्षेत्र के पास से चोरी की गई मोटर साईकिल को बेचने हेतु ले जाने के क्रम में भोला राम उर्फ भोला डोम को मोटर साईकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया तथा जिसकी निशानदेही पर पूर्व में चोरी की गई एक और मोटर साईकिल को जिसे भरत कुमार महतो को बेची गई थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर जप्त किया। पकड़े गये अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। इस संबंध में सेक्टर-6 थाना काण्ड संख्या-39/2023, 40/2023, क्रमश: दिनांक-27/28.11.2023, धारा-379 भा0द0वि0 प्रतिवेदित किया गया है।गिरफ्तार अपराधी : भोला राम उर्फ भोला डोम, उम्र करीब 24 वर्ष, पे0-अजय राम, सा0-सेक्टर-6/सी0, गरगा नदी के किनारे झोपड़ी, थाना सेक्टर-6, जिला-बोकारो एवं भरत प्रसाद महतो, उम्र करीब 35 वर्ष, पे0- मंगला चरण महतो, सा0-लोहपट्टी बरवा टोला, थाना-महुदा, जिला-धनबाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बरामद एवं जप्त सामान : सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल रजि0 नं0-छ्व॥-09-7880, ई0 नं0-छ्व्र05श्वष्टष्ठ9स्न01591 चेंचिस नं0-रूक्चरुछ्व्र05श्व्यष्ठ9स्न01834, होण्डा साईन मोटर साईकिल रजि0 नं0-छ्व॥-09्र्र-5412 ई0नं0-रूश्व4छ्वष्ट653॥स्न7005910 चेंचिस नं0-छ्वष्ट65श्व-7-0269944
Related Articles
Comments
- No Comments...