(बोकारो)युवती ने युवक के ऊपर लगाया यौन शौषण का आरोप, थाना में कराया मामला दर्ज
- 14-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 14 अक्टूबर (आरएनएस)। डीविसी के अंबेडकर नगर कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय युवती ने सीसीएल के गोविंदपुर कॉलोनी निवासी युवक के ऊपर शादी का प्रलोभन देकर यौन शौषण का आरोप लगाया है। तथा बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को लिखित शिकायत आवेदन देकर युवक प्रेम रजक एवम युवक की मां सीसीएल कर्मी मीना देवी के खिलाफ कार्यवाई की मांग किया है। युवती के शिकायत के आधार पर बोकारो थर्मल थाना में युवक प्रेम कुमार रजक एवम उसके मां के खिलाफ यौन शौषण व शौषण में सहयोग करने का मामला दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सैलेंद्र कुमार सिंह ने देते हुवे बताए की युवती ने शिकायत किया है की गोविंदपुर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवक प्रेम रजक शादी का प्रलोभन देकर विगत पांच वर्षो से यौन शौषण कर रहा है और अब अपने घर वालो के दबाव में शादी करने से इंकार कर रहा है। जबकि युवक की मां जो सीसीएल के करगली परियोजना में कार्यरत है उनकी जानकारी एवम सहयोग में युवक मेरे साथ वर्षो तक यौन शौषण करता रहा और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। आवेदन में न्याय की गुहार लगाई गई है। वही आरोपी युवक की मां सह सीसीएल कर्मी मीना देवी ने भी थाना में लिखित शिकायत आवेदन देकर युवती व उसके घरवालों के ऊपर मारपीट करने व जान मारने धमकी देने का आरोप लगाया है। बोकारो थर्मल थाना पुलिस ने दोनो ओर से मामला दर्ज कर जांच की कार्यवाई में जुट गई है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...