(बोकारो)योगेंद्र प्रसाद के मंत्री बनने के बाद जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया

  • 05-Dec-24 12:00 AM

बोकारो 5 दिसंबर (आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद अपने पैतृक आवास मुरुबंदा आने के दौरान रामगढ़ पटेल चौक में रुके और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। अगले ठहराव में उन्होंने कोठार में आंबेडकर चौक में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। जिसके बाद वे अपने आवास पहुंचे। लेकिन समर्थकों और प्रसन्नचित गांव वालों ने उनके काफिले के आगे लगभग आधे घंटे तक आतिशबाजी की। जिसके बाद मंत्री का उनके आवास में उनकी मां सुशीला देवी ने अपने मंत्री पुत्र पर पुष्प वर्षा कर, मिठाई खिलाकर, टीका लगाकर और नजर उतारने के बाद गले लगाकर स्वागत किया। मंत्री की पूर्व विधायक पत्नी बबीता देवी भी उनके साथ थीं। मंत्री ने अपनी मां के चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे भावुक भी हो गए। उन्होंने अपने दिवंगत पिता की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया और नमन करने के दौरान बेहद भावुक हो गए। आवास में मंत्री का समर्थकों और परिजनों ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने सभी को लड्डू खिलाया। यहां पूर्व विधायक बबीता देवी ने अपने पति और मंत्री योगेंद्र प्रसाद को मिठाई खिलाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment