(बोकारो)रसोई गैस हादसों से बचाव को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

  • 31-Dec-24 12:00 AM

बोकारो 31 दिसंबर (आरएनएस)। नावाडीह प्रखण्ड ऊपरघाट के कंजकिरो मैदान में भारत पेट्रोलियम की ओर से सोमवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य घरेलू रसोई गैस लीकेज से होने वाले हादसों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक व सावधान करना है। शिविर के दौरान कम्पनी की ओर से महिलाओं के बीच खाना बनाव प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 16 महिलाओं ने खाना बनाव प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में सबसे स्वादिष्ट खाने बनाने वाली महिला सीता देवी,सुमन कुमारी एवं साधना देवी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम एलपीजी के झारखण्ड प्रदेश प्रबंधक श्याम भवसार ने कहा कि एलपीजी रसोई गैस का इस्तेमाल करने के दौरान सावधानियां बहुत जरूरी है। कहे कि रसोई गैस से लगातार हादसे हो रहे है जिसे रोकने के लिए बोकारो सहित पूरे झारखण्ड में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।ताकि खासकर महिलाएं रसोई गैस इस्तेमाल करने के दौरान सावधान रहे । साथ ही उपस्थित महिलाओं को नि:शुल्क हेल्प लाइन नम्बर के बारे में जानकारी देते हुए कहे कि किसी भी तरह से गैस लीकेज होने की आशंका हो तो 1906 नंबर पर अविलंब सूचना दे कम्पनी का कर्मचारी आपके घर में आकर नि:शुल्क समस्याओं का समाधान करेगा। इस अवसर पर भारत गैस बोकारो के प्लांट प्रबंधक मीनू कुमारी,एलपीजी विक्रय अधिकारी बोकारो के तेजेश्वर राज , भारत गैस नावाडीह के सीताराम प्रजापति , रमेश रजक सहित ऊपरघाट के जिप सदस्य खुशबू कुमारी, नावाडीह प्रखण्ड प्रमुख पूनम देवी,काछो पंचायत मुखिया जलेश्वरी देवी, बैंधकारो पंचायत मुखिया सीमा महतो, कंजकीरों पंचायत समिति सदस्य रेवत लाल महतो , अभिषिकता पार्थों, मुखिया प्रतिनिधि गणेश तूरी, सहित कई लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment