(बोकारो)राइट टू एजुकेशन के मामले में पारदर्शी तरीके से कार्य किया जाना चाहिए। विधायक स्वेता सिंह
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 23 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो विधायक श्वेता सिंह, ने बीते दिन सोमवार को शिक्षा को लेकर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की । श्रीमती सिंह ने कहा कि शिक्षा के संदर्भ में ऐसी बैठक लगातार होनी चाहिए,विधानसभा क्षेत्र में चाहे प्राथमिक विद्यालय हो या उच्च विद्यालय हो सभी स्थानों पर छात्रों के शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है साथ ही साथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों के भवन को सुदृढ़ बनाने की भी प्रयास होनी चाहिए।छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक की शिक्षा,खेल,संगीत जैसे विभिन्न विषय की दिशा में सार्थक कार्य किया जाना चाहिए जिससे कि छात्र छात्राओं को अपने भविष्य के प्रति आत्मविश्वाश जगे।झारखंड सरकार की तमाम योजनाएं जो छात्रों के हितों में है उन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने की आवश्यकता है जिससे हमारे विधानसभा क्षेत्र के बच्चे सबल बनेंगे।राइट टू एजुकेशन के मामले में पारदर्शी तरीके से कार्य किया जाना चाहिए। इस बैठक में चास अनुमंडल पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी सरकारी पदाधिकारी उपस्थिति थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...