(बोकारो)राजकीय मध्य विद्यालय कुर्रा में डीपीएस स्कूल ने ग्रामीण बच्चों के साथ की मस्ती

  • 22-Oct-24 12:00 AM

बोकारो 22 अक्टूबर (आरएनएस)। अनुभव-आधारित शिक्षा के तहत चलो गांव की ओरÓ अभियान की कड़ी में सोमवार को डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने निकटवर्ती चास प्रखंड अंतर्गत कुर्रा गांव का भ्रमण किया। इसके जरिए बच्चे ग्रामीण परिवेश, वहां के लोगों के रहन-सहन और संस्कृति से रू-ब-रू हुए। राजकीय मध्य विद्यालय, कुर्रा में आयोजित साझा मिलन के दौरान गांव के बच्चों के साथ उन्होंने खेले, नाचे-गाए और जमकर मस्ती की। दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत मध्य विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान एवं पारंपरिक झारखंडी नृत्य से डीपीएस बोकारो की टीम का अभिनंदन किया। वहीं, डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एकलव्य-द्रोणाचार्य प्रसंग पर आधारित नृत्य से गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता रेखांकित की। इस शैक्षणिक भ्रमण में डीपीएस बोकारो की कक्षा - 8 के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार सहित कई शिक्षक भी शामिल हुए। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. गंगवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कथन उद्धृत करते हुए कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। बच्चों को अपनी सामाजिक जड़ों व दायित्वों से जोड़कर रखना आवश्यक है। तभी वे सही मायने में अपने समाज व देश को समझ पाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment