(बोकारो)राज्य के सभी जिलों के जेलो में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
- 04-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रशासन हाई अलर्ट में बोकारो 4 दिसंबर (आरएनएस)। धनबाद जिला विगत कई महीनो से पूरे राज्य में रंगदारी अपराध हत्या को लेकर चर्चाओं में रह रहा है। धनबाद जेल में घटित घटना के बाद पूरे राज्य के सभी जेलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद की जेल में ज्यो ही हत्या की घटना घटीत हुई,उसी वक्त पूरे राज्य के सभी जेलों में हाई अलर्ट घोषित करते हुए जेल की सुरक्षा बढ़ाने और सख्त निगरानी के आदेश जारी कर दिये गए हैं । जेेल दुनिया का सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है। परंतु आज जेल की सलाखें भी असुरक्षित होकर रह गया है। जब बाहुबलियों की माफियाओं की बहार में डर लगने और सताने लगती है, तब जेल की सलाखों के पीछे जाकर अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। परंतु आज जेल के सलाखों के अंदर भी गैंगवार हत्याए हो रही है । धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद अमन सिंह को गोली मारकर हत्या होने की घटना से पूरे राज्य के जेल एवं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम राज्य के आलाधिकारी भी, पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद जेल की हत्याकांड के मामले की जांच सीआईडी से कराई जा सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...