(बोकारो)राज्य मे कानून व्यवस्था पूरी तरह से है चौपट- बाबूलाल मरांडी
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो ,02 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान कहा राज्य मे कानून व्यवस्था पूरी तरह से है चौपट। झारखंड सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। ऐसे में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुर्सी त्याग देना चाहिए। उन्होंने बोकारो निवास में प्रेस वार्ता में आगे कहा की आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक स्टंट है। यहां जनता के समस्या का समाधान नहीं होता है बल्कि खानापूर्ति हो रही है यही वजह है की जनता भी अब जान चुकी है की यहां उनके समस्या का समाधान नहीं होनेवाला है बल्कि केवल आवेदन जमा हो रहा है और समस्या जस के तस ही रह जा रहा है। उन्होंने कहा की झारखंड सरकार के चार साल पूरे हो चुके है और महज कुछ ही दिन बाकी है पता नहीं कब चल जाए ऐसे में इस तरह के राजनिक स्टंट करने में लगी हुई है। स्थानीय और नियोजन नीति पर कहा की हमारी सरकार ने नियोजन और स्थानीय नीति बनाई थी लेकिन इस सरकार में कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा की नीति बनाने का काम राज्य का होता है लेकिन इस सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई जैसे ही ईडी और सीबीआई का मामल आया इस सरकार को स्थानीयता का ध्यान आया। उन्होंने कहा की इस सरकार से कुछ नही हो सकती क्योंकि झारखंड में सरकार बिचोलीए की मिलीभगत से चल रही है और सरकार में बिचोलिय हावी है। ऐसे में इस सरकार से उम्मीद करना बेमानी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के एक बयान की केंद्र झारखंड का पैसा नही दे रही है उसपर बाबूलाल ने कहा की कितना पैसा है पूरा नोट सीट के साथ दे की कब कब और किस मद से कितना बकाया है उसका हिसाब किताब के साथ दे तो केंद्र से वो पैसा दिलाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री इन चार सालों में पूरी तरह से विफल साबित हुई है इसलिए इस तरह से बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए एनआरसी लागू करने की मांग की।उन्होंने लोकसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा की पार्टी जो निर्णय लेगी उसका अनुपालन करूंगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...