(बोकारो)राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई,प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 2 अक्टूबर (आरएनएस)। जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई सूबे के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, विधायक बोकारो बिरंची नारायण, विधायक बाघमारा ढुल्लू महतो, पूर्व विधायक चंदनकियारी उमाकांत रजक,बीएसएल प्लांट के अधिशासी निदेशक बी के तिवारी,अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अपर समाहर्ता मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि पदाधिकारी व गणमान्य लोग राष्ट्रपिता महत्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी पर डाला प्रकाश,उनके आदर्शों को आत्मसात करने का किया अपीलराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वी. जयंती एवं लाल बहादूर शास्त्री की 115 वी. जयंती पर सोमवार को बोकारो जिले में दोनों महापुरूषों के प्रतिमा स्थल क्रमश: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 04 स्थित गांधी चौक एवं सेक्टर 06 स्थित शास्त्री चौक पर कार्यक्रम का आयोजन गांधी विचार मंच एवं लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति द्वारा किया गया। सेक्टर 04 स्थित गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक बोकारो बिरंची नारायण, विधायक बाघमारा ढुल्लू महतो, पूर्व विधायक चंदनकियारी उमाकांत रजक, बीएसएल प्लांट के अधिशासी निदेशक बी के तिवारी,अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अपर समाहर्ता मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की क्रमवार प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान नन्हें बच्चों द्वारा गांधी चौक पर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा गाये जाने वाले भजन रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम... की प्रस्तुति की। गांधी विचार मंच की ओर से सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया गया। सभी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों,आदर्शों को आत्मसात करने का शपथ लिया गया। मौके पर मंच के सदस्यों द्वारा अतिथियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोकारो विधायक/बाघमारा विधायक ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि महात्मा गांधी वह महामानव थे जिन्होंने बिना हथियार उठाएं अंग्रेजों से लोहा लिया और उन्हें देश से भगाया। वह सदैव सत्य एवं अहिंसा के पुजारी रहें। सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों – विचारों को आत्मसात करने की बात कहीं। लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन सूबे की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, विधायक बोकारो बिरंची नारायण, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि पदाधिकारियों ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर - 06 स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर वक्ताओं/अतिथियों ने लाल बहादुर शास्त्री जी के भी जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीएसएल के पदाधिकारी व कर्मी, समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...