(बोकारो)राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता हेतु बीएसएल की पहल
- 14-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 14 जनवरी (आरएनएस)। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के दिशानिर्देश में सड़क सुरक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह हर साल जनवरी माह में मनाया जाता है. इसी क्रम में बीते दिन सोमवार को बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता माह कार्यक्रम का उद्घाटन इस्पात भवन परिसर में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है.कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) बी के सरतापे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया तथा महीने भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीश सेनगुप्ता, बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधकगण एवं विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा इस्पात कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई. इस मौके पर निदेशक प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है जिसके लिए हमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होना और यातायात नियमों का अनुपालन करना आवश्यक है. उन्होंने विशेषकर हेलमेट और सीट-बेल्ट का उपयोग करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन या अन्य गैजेट का उपयोग नहीं करने, सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की यथा संभव मदद करने इत्यादि पर बल दिया.शपथ ग्रहण के पश्चात निदेशक प्रभारी ने इस्पात भवन परिसर से सड़क सुरक्षा पर जागरूकता के लिए सुरक्षा रथ को फ्लैग-ऑफ किया. यह रैली संयंत्र एवं नगर के प्रमुख हिस्सों से गुजरते हुए नागरिकों को सड़क सुरक्षा का संदेश देती गई. कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा विभाग के सहायक महा प्रबंधक नेहाल पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक शशि सुमन के द्वारा किया गया.
Related Articles
Comments
- No Comments...