(बोकारो)राष्ट्रीय स्वरूप में आयोजित होगा लुगुबुरु महोत्सव, उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

  • 14-Jul-25 12:00 AM

बोकारो 14 जुलाई (आरएनएस)। बोकारो जिले में इस वर्ष लुगुबुरु महोत्सव को भव्य और राष्ट्रीय स्वरूप में आयोजित करने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार का लुगुबुरु महोत्सव न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी संस्कृति, परंपरा, साहित्य, चित्रकला, फिल्म और जीवनशैली को प्रस्तुत करेगा। उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि महोत्सव से पूर्व ललपनिया पंचायत में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सामुदायिक वन संसाधन (सीएफआर) को ईको टूरिज्म मॉडल में परिवर्तित कर उसका लाभ स्थानीय ग्रामीणों की आजीविका को बढ़ाने में उठाया जाए। साथ ही, वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभुकों की सूची बनाकर उनका रिकॉर्ड ऑफ राइट्स (आरओआर) स्टेट पोर्टल से लिंक किया जाए। यह कार्य जुलाई माह के अंत तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया।बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 15 अगस्त 2025 तक सभी पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि वितरण कार्यक्रम क्लस्टर स्तर पर आयोजित हों, जिनमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने छात्रों के पंजीकरण एवं सत्यापन की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति मंत्रीÓ नियुक्त करने और उनके दायित्व सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि सभी योग्य छात्र छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी छात्रों के बैंक खातों में आधार नंबर की सीडिंग कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण हो और इसके लिए बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ विशेष बैठक आयोजित की जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को प्रशिक्षण देने, ईको टूरिज्म, कारीगरी और विपणन के लिए विशेष योजना बनाने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने आदिवासी अखाड़ा स्थलों के जीर्णोद्धार, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए उनका पुन: उपयोग और पारंपरिक संरचनाओं को संरक्षित करने की दिशा में भी कदम उठाने के निर्देश दिए। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एन.एस. कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, समिति सदस्य बबली सोरेन, पीरामल और पीएमयू प्रतिनिधि सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment