(बोकारो)रेलवे फाटक का हाइट गेज(ऊपरी बैरियर)हाईवा डम्फर के ऊपर गिरने से मुख्य सड़क का आवागमन रही सात घण्टो तक बाधित, रेलवे पुलिस ने किया हाईवा डम्फर को जप्त

  • 28-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 28 दिसंबर (आरएनएस)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट मुख्य गेट समीप रेलवे 6/एसपीएल/टी फाटक का ऊपरी बैरियर (हाइट गेज) अचानक हयावा डंफर के ऊपर गिर जाने से सड़क जाम हो गई और सड़क जाम हो गई। जिससे बोकारो थर्मल, कथारा आने जाने वाली बड़े वाहनों का परिचालन लगभग सात घंटे तक बाधित रहीं। घटना गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। यहां बोकारो थर्मल प्लांट में कोयला अनलोड करने के बाद उक्त हयावा डंफर जेएच 09एए 0271 रेलवे फाटक होते हुए। डीवीसी ऐश पौंड की ओर जा रहीं थी। इसी बीच रेलवे फाटक में उक्त हयावा डंफर का डाला अचानक ऊपर उठ गया। और डाला के चपेट में आने से रेलवे फाटक का ऊपरी बैरियर (हाइट गेज) नीचे हयावा डंफर के ऊपर गिर गया। जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई। साथ ही डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर आने जाने वाले अधिकारियों को भी परेशानी हुई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचे गोमिया रेलवे थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश पांडेय घटना स्थल पहुंचे एवं लगभग बारह बजे दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हयावा डंफर को जप्त कर गोमिया रेलवे थाना ले गई। जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ। इस संबंध में गोमिया रेलवे थाना एएसआई उमेश पांडेय ने बताया कि उक्त हयावा डंफर के चालक की लापरवाही के कारण ऊपरी बैरियर (हाइट गेज) टूट कर हयावा डंफर के ऊपर गिरा। कहा कि हयावा डंफर एवं मालिक व चालक के खिलाफ गोमिया रेलवे थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रहीं हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment