(बोकारो)रोटरी क्लब में दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन

  • 27-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 27 अक्टूबर (आरएनएस)। डॉ एस राधाकृष्णन बीएड कॉलेज में शुक्रवार को रोटरी क्लब चास के सहयोग से दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दंत विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को दांतों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने सभी डॉक्टरों,आगुन्तकों,स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि जांच शिविर से छात्र-छात्राओं में अपने दांतों एवं स्वास्थ्य के प्रति नई चेतना विकसित होगी. इस अवसर पर दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरेश ने छात्र-छात्राओं को सुबह शाम नियमित रूप से दांतों की सफाई करने की सलाह दी. डॉ अमरेश ने कहा की मुंह और दांतों से संबंधित बीमारियों से पेट और दिल पर भी असर पड़ता है, इसलिए हर व्यक्ति को 6 माह में एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच करवानी चाहिए. दंत चिकित्सक डॉ संजीव ने कहा की दांत हमारे शरीर का अहम हिस्सा है. सुंदरता के साथ-साथ पाचन शक्ति पर भी दातों की बीमारी का असर पड़ता है तथा लोगों को असहनीय पीड़ा भी सहन करनी पड़ती है, इसलिए दांतों की सफाई अत्यावश्यक है. रोटरी क्लब चास के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का निर्माण होता है. रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष पूजा बैद एवं सचिव डिंपल कौर ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है. बीएड कॉलेज के सचिव विनय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में बीएड कॉलेज के गुलाम रसूल अंसारी, सुनीता कुमारी, आरती कुमारी, कुमारी चायना डे, सुरेश कुमार साव, हरेंद्र कुमार साव, सुबिनय कुमार सेन, शिव कुमार डांगी, हरिहर, मंजीत सिंह, मुकेश अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment