(बोकारो)लंबित योजनाओं को 30 अक्टूबर तक करें पूर्ण: उपायुक्त

  • 12-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 12 अक्टूबर (आरएनएस)। समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. उपस्थित थी। बैठक में क्रमवार विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं दीदी बाड़ी योजना, डोभा, कुआं निर्माण, टीसीबी, मैदान निर्माण, पीएमए वाई- जी, पोषण वाटिका आदि की प्रगति कार्य का समीक्षा किया। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी मनरेगा,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएमएवाई-आर प्रखंड समन्वयक,रिसोर्स पर्सन आदि उपस्थित थे। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी गांवों में कम से कम पांच योजनाएं संचालित करने को कहा। ताकि रोजगार का सृजन हो एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस का सृजन हो। रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवासा योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-आर) के समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजना स्वीकृति,स्वीकृति के अनुरूप लाभुकों को किस्त का भुगतान को लेकर क्रमवार समीक्षा की गई। लक्ष्य अनुरूप सभी को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। उपायुक्त ने लंबित आवासों को 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। अगले सप्ताह फिर से समीक्षा होगी,जिसमें सभी प्रखंडों को प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा। सभी प्रखंडों को लंबित आवास पूर्ण करने के लिए अलग अलग लक्ष्य दिया। वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत भी खेलकूद मैदानों की भी प्रगति कार्य की उपायुक्त ने समीक्षा की। उन्होंने सभी गांवों में एक मैदान चिन्हित करने को कहा। क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों का सर्वे कराने एवं किन किन योजनाओं का क्रियान्वयन हो सकता है, इसका आकलन करने का निर्देश बीडीओ/बीपीओ को दिया। अगले सप्ताह तक लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति लाने को कहा। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत दीदी बाड़ी योजना/पोषण वाटिका को भी जल्द पूरा करने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने बायो गैस प्लांट निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, प्रस्तावित पंचायत भवन निर्माण/जेएसएलपीएस कलस्टर फेडरेशन एवं खनन प्रभावित क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर भूमि चिन्हित/ग्राम सभा कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।इसके अलावा विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैठक में चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, चंदनकियारी बीडीओ अजय वर्मा, पेटरवार बीडीओ संतोष महतो, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार, नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी मानिक प्रजापति, पीएमएवाई के प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment