(बोकारो)लुगु बुरू (पहाड़) बचाओ रंगाव रैली में हजारों की संख्या में शामिल होगा दिशोम बाहा सरना समिति के लोग

  • 29-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 29 अक्टूबर (आरएनएस)। चांदो पंचायत स्थित दिशोम जाहेर गाड़ में दिशोम बाहा सरना समिति की ओर से एक बैठक आहूत किया गया. बैठक का अध्यक्षता समिति का अध्यक्ष राजेश मरांडी एवं संचालन जीतराम टुडू ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक अशोक मुर्मू उपास्थित हुए.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी 05.11.2023 को प्रस्तावित लुगु बुरू बचाओ रंगाव रैली में दिशोम बाहा सरना समिति, चांदो की ओर से हजारों की संख्या में भाग लेने जायेंगे. लुगु बुरू (पहाड़) केन्द्रीय संस्था डीवीसी के द्वारा हैडल पम्प्ड स्टोरेज पावर प्लांट स्थापित करने का प्रस्तावित है. लुगु बुरू (पहाड़) आदिवासी संथाली समुदाय का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य और वन संपदा से परिपूर्ण है. लुगु बुरू घंटाबाड़ी सरना धोरोम गढ़ विश्व स्तरीय सरना धार्मिक आस्था का प्रतीक है. यहां आदिवासियों का पवित्र महाधर्म स्थल का केंद्र लुगु बाबा गुफा स्थित है. यहां प्रत्येक अमावस्या एवं कार्तिक पूर्णिमा में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक मुर्मू ने कहा कि हर हाल में लुगु बुरू (पहाड़) को बचाना है. लुगु बुरू घंटाबाड़ी सरना धोरोम गढ़ आदि काल से आदिवासियों की अस्तित्व जुड़ा हुआ है. पौराणिक कथाओं के अनुसार हजारों वर्ष पहले लुगु बुरू घंटाबाड़ी सरना धोरोम गढ़ के दोरबार चट्टानी में लुगु बाबा की अध्यक्षता में संताल आदिवासियों का संविधान, संस्कृति, धर्म, परंपरा, रीति-रिवाज, सभ्यता का निर्माण हुआ था. जो आज उसी परंपरा के साथ समाज चल रही है. अपना धर्म संस्कृति को अक्षुण्ण रखना है. किसी भी तरह का छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.आदिवासी समाज डीवीसी का ईंट से ईंट बजा देंगे. मौके पर उमाचरण हेम्ब्रम अजीत मुर्मू, निलेश किस्कू, राजेश मरांडी, जीतराम टुडू, विरेन्द्र मरांडी, दिनेश कुमार सोरेन, सुरेन्द्र कुमार हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment