(बोकारो)लोन केंद्र सेंटर संचालिका द्वारा महिला को बंधक बनाकर पीटे जाने का मामला

  • 29-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 29 दिसंबर (आरएनएस)। लोन केंद्र सेंटर संचालिका द्वारा महिला को बंधक बनाकर पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना हरला थाना क्षेत्र के राय चौक के समीप का बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि जख्मी महिला कृतिका दत्ता हरला थाना क्षेत्र के रानी पोखर गांव की है जो आरोपी महिला के साथ जुड़कर ग्रुप में बैंक से 40 हजार रूपए कर्ज ली थी।पीडि़ता ने सेंटर संचालिका के पास जमा की थी राशियह कर्ज ग्रुप की सहमति से मिलती है, इसलिए पीडि़त महिला सेंटर संचालिका सीमा देवी के पास ही कर्ज की ईएमआई जमा करती है। इस बार भी पीडि़ता ने राशि सेंटर संचालिका के पास जमा की थी, लेकिन सीमा देवी ने उक्त राशि को बैंक में जमा नहीं किया।इसी बात को लेकर पीडि़त महिला कृतिका दत्ता सेंटर संचालिका सीमा देवी के घर पहुंची थी, जहां सीमा देवी व उनकी बेटी रिया कुमारी ने बंधक बनाकर लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया। जख्मी हालत में महिला थाना पहुंची जहां से उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment