(बोकारो)विद्यार्थियों को नि:शुल्क आत्मरक्षा के गुर सिखाएगा खेल कराटे एसोसिएशन
- 14-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
-झारखंड की नई कमेटी गठित, डॉ. एएस गंगवार चेयरमैन तो सोमेन चक्रवर्ती बने वाइस चेयरमैनबोकारो 14 दिसंबर (आरएनएस)। शिक्षित, स्वस्थ एवं सशक्त युवा पीढ़ी तैयार करने की सोच के साथ खेल कराटे एसोसिएशन आफ झारखंड ने एक अनूठी पहल की है। एसोसिएशन ने पूरे राज्य में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य जगहों से जुड़े इच्छुक बच्चों को कराटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर सबल बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए संगठन को पूरे झारखंड में एक नया आकार व स्वरूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (केएआई) से संबद्ध खेल कराटे एसोसिएशन, झारखंड की प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन किया गया। नई कमेटी में डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एवं डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ. एएस गंगवार चेयरमैन, गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-5 के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती वाइस चेयरमैन, राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार प्रेसिडेंट तथा सिंहान खेदु गोराईं महासचिव बनाए गए हैं। इनके अलावा, संगठन में मोहन कुमार कोंदंगकल को कोषाध्यक्ष तथा लखीकांत साहु एवं आनंद शंकर को संयोजक बनाया गया है। नवगठित कमेटी के पदधारियों ने गुरुवार को डीपीएस बोकारो में एक बैठक के दौरान संगठन की भावी योजनाओं व रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। चेयरमैन डॉ. गंगवार व अन्य पदधारियों ने बताया कि एसोसिएशन स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य खिलाडिय़ों को भी जोड़ते हुए कराटे को खेल के रूप में राज्य स्तर से ओलंपिक यानी विश्व स्तर तक ले जाने की दिशा में काम करेगा। बच्चा-बच्चा आत्मरक्षा की कला से युक्त बन सके, इसके लिए विद्यार्थियों को एसोसिएशन पूर्णतया नि:शुल्क प्रशिक्षित करेगा। उन्होंने कहा कि कराटे न केवल एक खेल, बल्कि शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करने वाला आत्मरक्षा का बेहतर जरिया भी है। विशेषकर, बेटियों के लिए यह एक वरदान से कम नहीं है। उन्हें इस खेल में निपुण बनाना आवश्यक है। बैठक में प्रेसिडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि अगले तीन महीने के भीतर झारखंड के सभी जिलों में नई कमेटियां बनाकर एसोसिएशन का विस्तार किया जाएगा। महासचिव सिंहान खेदु गोराईं ने कहा कि ऐसे कई प्रशिक्षक हैं, जो अलग-थलग होकर जहां-तहां कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं। एसोसिएशन की प्राथमिकता होगी कि उन सभी को एक साथ एक मंच पर जोड़कर झारखंड में कराटे को एक नया आयाम दिलाया जाय। सभी के प्रयास व सहयोग से ही हम इस खेल को राज्य से विश्व स्तर तक ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 20-21 जनवरी 2024 को कोलकाता में होने वाले ईस्टर्न इंडिया कराटे चैंपियनशिप के लिए एसोसिएशन झारखंड के खिलाडिय़ों की सशक्त टीम तैयार कर उसे राज्य का प्रतिनिधित्व करने भेजेगा। आनेवाले समय में संगठन कराटे की विभिन्न स्पद्र्धाओं का आयोजन करेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...