(बोकारो)विद्यार्थी विज्ञान मंथन में डीपीएस बोकारो का शिवम झारखंड में अव्वल, दो विद्यार्थी नेशनल में चयनित

  • 13-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 13 दिसंबर (आरएनएस)। डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो के मेधावी विद्यार्थियों ने एक बार पुन: अपनी काबिलियत का उदाहरण प्रस्तुत किया है। एनसीईआरटी की ओर से आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) 2023-24 की राज्यस्तरीय परीक्षा में विद्यालय के तीन छात्रों ने अपने वर्गों में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आठवीं कक्षा के छात्र शिवम ओझा ने अपने संबंधित समूह में पूरे झारखंड में पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार एवं अपने शहर का नाम गौरवान्वित किया है। दूसरे स्थान पर निर्वाण कुमार (कक्षा 9) तथा तीसरे स्थान पर कुमार अनमोल (कक्षा 10) रहे। राज्य स्तर की यह परीक्षा बीते 10 दिसंबर को सीएसआईआर-सिंफर, धनबाद में आयोजित की गई थी। उक्त विद्यार्थियों को क्रमश: 5000, 3000 और 2000 रुपए की पारितोषिक राशि के अलावा मेरिट सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही आगामी मई 2024 में भोपाल (म.प्र.) में आयोजित होनेवाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन की राष्ट्रस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए शिवम ओझा और निर्वाण चयनित कर लिए गए। बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली में स्कूल के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने तीनों सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए राष्ट्रस्तरीय परीक्षा के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस कामयाबी को विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के परिश्रम का परिणाम बताया है।उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) परीक्षा विज्ञान भारती, विज्ञान प्रसार एवं एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा समर्थित भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है। इसका उद्देश्य छठी से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विज्ञान प्रतिभा की खोज कर उसे बढ़ावा देना और उच्च शिक्षा के लिए तैयार करना है। वीवीएम परीक्षा में लिखित परीक्षा, वीडियो क्लिप्स के अवलोकनात्मक विश्लेषण, स्थितिजन्य समस्याओं के समाधान और व्यावहारिक गतिविधियों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment