(बोकारो)विधायक के विकासशील छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया - कुंज बिहारी पाठक

  • 12-Mar-25 12:00 AM

बोकारो 12 मार्च (आरएनएस)। बोकारो विधायक श्वेता सिंह के निर्देश पर विधायक के आवास पर प्रवक्ता कुंज बिहारी पाठक द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेस वार्ता के दौरान कुंज बिहारी पाठक ने कहा कि जब से बोकारो की विधायक श्वेता सिंह बनी हैं उस समय से वर्तमान समय तक कुछ जनता के विकास विरोधी मानसिकता के लोग लगातार क्षेत्र की जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए हैं आज एक प्रकरण सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें की एक यूनिक एंड यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा बोकारो विधायक श्वेता सिंह को आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया कि अंतरास्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बोकारो के पूर्व विधायक वीर समरेश सिंह दादा के नाम पर खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना है क्यों कि समरेश सिंह दादा फुटबाल के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और अपने जनप्रतिनिधि काल में बोकारो में एकत्रित बिहार का प्रथम आधुनिक व्यायामशाला का निर्माण कराया था इस महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन होना है इसी निमित यूनिक एंड यूनिटी एन जी ओ को 20,75,000 रुपए की आवश्यकता है यह आवेदन पर संज्ञान लेते हुए बोकारो विधायक ने जिला उपायुक्त को एक पत्र भेजा जिसमें इस आयोजन के लिए जो राशि खर्च होनी है उसकी व्यवस्था कर युवाओं के हित में यह खेल महोत्सव आयोजित हो इसी संदर्भ में जिला उपायुक्त कार्यालय बोकारो द्वारा षड्यंत्र के तहत यह पत्र सुनियोजित तरीके कार्यालय के गोपनीयता को भंग कर वायरल करवा कर क्षेत्र की जनता को दिग्भ्रमित किया गया और विधायक के विकासशील छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया श्री पाठक ने उक्त मामले की निंदा की और कहा कि बोकारो विधायक क्षेत्र के विकास के प्रति सजग है और ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं जिसका कोई औचित्य नहीं है साथ ही जिला उपायुक्त के कार्यालय की गोपनीयता भंग करने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.हमारी विधायक गंगा जल की तरह पवित्र है और इनके एक एक कदम 24 घंटे बोकारो की जनता के विकास की भागीरथी प्रयास को समर्पित है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment