(बोकारो)विशेष ग्राम सभा का आयोजन कसमार

  • 28-Dec-23 12:00 AM

(बोकारो ) 28 दिसंबर (आरएनएस)।। दुर्गापुर पंचायत सचिवालय में अबुआ आवास योजना के लाभुकों का चयन हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत मुखिया अमरेश कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई जिसमें निम्न हस्ताक्षरित पंचायत के जनप्रतिनिधि गण वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्य ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित हुए ग्रामीण गण पंचायत समिति सदस्य अंजू देवी उप मुखिया पंचानन महत्व वार्ड सदस्य संजू देवी पपीता देवी सोनी देवी रविता देवी रंजू देवी रामकुमार महतो ग्राम रोजगार सेवक रजनीकांत राकेश सुरक्षा पर हरि विनोद कुमार दीपक कुमार सृष्टि र्ध महतो सिद्धेश्वर महतो सनातन महतो सुनील कुमार महतो ईमेल देवी आदि ग्रामीण शामिल थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment