(बोकारो)विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो ,02 दिसंबर (आरएनएस)। वश्व एड्स दिवस के अवसर पर बोकारो सदर अस्पताल में विश्व एड्स दिवस जागरूकता रैली निकाली गई, इस रैली में विभागीय हेल्थ वर्करों के साथ सदर अस्पताल के अधीक्षक एवं चिकित्सकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही एड्स चिकित्सक डॉ नबी अहमद ने कहा की आज विश्व एड्स दिवस पर हेल्थ एवर्नेस के लिय हमलोग लोगो को जागरूक करने के लिए रैली निकाल रहे हैं, हम आम जनता से अपील करते हुए कहना चाहते हैं की एवर्नस प्रोग्राम है जिससे 95 प्रतिशत लोगों को ये जानना जरूरी है एड्स क्या हैं,इसके सतर्कता कितनी जरूरी है।वही डॉक्टर नबी अहमद ने कहा की अगर आप अपने बीमारी को जानते हैं तो अच्छी बात है लेकिन जो नही जानते है उनके लिए बोकारो के सदर अस्पताल खुला है उनका स्वागत है, यहां आएं और अपना जांच पड़ताल करा कर दवा ले सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...