(बोकारो)विश्व एड्स दिवस पर बीजीएच में निकाली गयी जागरूकता रैली
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो ,02 दिसंबर (आरएनएस)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बीजीएच के प्रांगण मे एड्स के प्रति एक जागरूकता रैली निकाली गई तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डा. विभूति भूषण करुणामय के द्वारा गुब्बारा उड़ा कर जागरूकता अभियान को शुरू किया गया. इस रैली में बीजीएच के नर्सिंग स्कूल की छात्राऐं, ग्रुप ्र एवं क्च के कर्मचारी, चिकित्सक तथा स्टाफ नर्स शामिल हुए। ब्लड बैंक के प्रभारी डा. श्रवण कुमार ने कहा, वर्ल्ड एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को पूरे विश्व मे मनाया जाता है,और इस साल की थीम है "लेट कम्यूनिटी लीड जिसका मकसद एड्स से ग्रस्त समुदायों का मार्ग दर्शन करना है। डॉ विभूति भूषण करुणामय ने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है, जिसका खतरा ग्लोबल लेवल पर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। विश्व एड्स दिवस के खास मौके पर एचआईवी संक्रमण के प्रति सभी लोगों को जागरूक किया जाता है, इसलिए एचआईवी संक्रमण से बचाव बहुत जरूरी है.कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि हाथ मिलाने, संक्रमित व्यक्ति के छींकने और खांसने से निकलने वाली ड्रॉपलेट, संक्रमित के साथ खाना खाने से ये संक्रमण नहीं फैलता है। ऐसे लोगों से इसलिए किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। सार्वभौमिक सावधानी लेकर खुद इस बीमारी से बचाव करें और इसके साथ ही दूसरों को भी बचाव के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लड बैंक के डा.सुरेन्द्र कुमार, निता शि, विनिता, कविता कुमार, विभूतिका सिंह तथा कौशल का विशेष योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...