(बोकारो)विस्थापित अप्रेंटिश संघ द्वारा बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक , पर्सनल के आवास के समीप किया धरना प्रदर्शन
- 06-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 6 दिसंबर (आरएनएस)। विस्थापित अप्रेंटिश? संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक , पर्सनल हरि मोहन झा के आवास का घेराव? किया।आवास घेराव के लिए अप्रेंटिश संघ के लोग सुबह 3:00 बजे से हि ठटे रहे । यह घेराव? लगभग 5 घंटे तक चला । मौसम खराब होने के बावजूद आंदोलनकारी ठटे रहे, धरना स्थल? मे महाप्रबंधक बी.एन.बक्शी आकर समस्याओं के समाधान के लिए एक वार्ता 13-14 दिसम्बर को आयोजित करने कि बात कही तब जाकर आंदोलनकारी माने।अरबिंद कुमार ने कहा कि अपने हक व अधिकार के लिए हम पिछले कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, पर बोकारो इस्पात प्रबंधन के द्वारा सिर्फ और सिर्फ टाल-मटोल किया जाता रहा है। अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए वर्ष 2016 में एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति जो उम्र में सबसे बड़ा हो, के आधार पर हमारा चयन किया गया था अर्थात जिनका उम्र 24 वर्ष या इसके आस-पास था, अधिकतर वैसे लोगों का चयन किया गया था। पहला विलंब से प्रशिक्षण का शुरू होना और दूसरा कोविड महामारी के कारण विलंब से हमलोगो का प्रशिक्षण वर्ष 2022 में पूरा हुआ यानी 2 वर्ष का प्रशिक्षण 6 वर्ष में पूरा हुआ। वर्ष 2019 के बाद बीएसएल में कोई बहाली भी नहीं निकली है। बहाली के लिए जो आवश्यक अधिकतम सीमा होती है वह हम ज्यादातर लोगों की खत्म हो चुकी है। यानि बहाली के विरुद्ध आवेदन करने की पात्रता भी नहीं रही हमारी। कौन है इसका जिम्मेवार, हम विस्थापित तो कदापि नहीं है। फिर हम क्यों भुक्तभोगी बने। ये दिन देखने के लिए विस्थापितों ने अपना सर्वस्व न्योछावर नहीं किया था। हमसे हमारी जमीन लेने से पूर्व हमसे जो वायदा किया गया था, उसे आपको पूरा करना ही होगा। जब भारत सरकार अग्निपथ योजना के तहत सेना की बहाली में कोविड महामारी को वजह बनाते हुए दो वर्ष का छूट दे सकती है तो सेल प्रबंधन क्यों नहीं। अधिकतम उम्र सीमा में छूट दिए जाने एवं अप्रेंटिस प्रशिक्षण पूरा किये विस्थापितों का नियोजन सुनिश्चित करने की मांग को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ लगातार आंदोलनरत रहा है। पर प्रबंधन की तरफ से इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाया नहीं जा रहा है मजबूरन हमे आंदोलन?का रास्ता अपनाना पड़ता है।विस्थापित अप्रेंटिश संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर एक लम्बे समय से आंदोलनरत है लेकिन बोकारो प्रबंधक द्वारा कई बार वार्ता का दौर चला पर मांगो पर पहल?न? न करके केवल टाल?मौल? निति अपना रही है जिससे ये काफी आक्रोशित है।विस्थापित अप्रेंटिश? संघ कि मुख्य मांगे:-अप्रेंटिश कर चुके सभी विस्थापितो को नियोजन दिया जाय।जब तक नियोजन नही हो रहा तब तक वैक्लपिक व्यवस्था के तहत अप्रेंटिश किये हुए सभी विस्थापित को अति कुशल मजदूर का गेट पास बनाकर प्लांट के अंदर रोजगार से जोडा़ जाय।30 अप्रैल 2023 को लिये गये लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाय। इस बहाली मे बोकारो स्टील प्लांट से किये गये अप्रेंटिश को हि शत प्रतिशत बहाल किया जाय।अप्रेंटिश किये हुए विस्थापितो को पूर्व कि भांति नियोजन? मे अधिकतम उम्र सीमा 45 साल किया जाय ।इस आंदोलन में अशोक कुमार महतो, मुबारक अंसारी, प्रदीप सोरेन, कैंसर इमाम, सुरेंद्र कुमार, चंद्रदीप मंडल, रुपेश कुमार, प्रमोद कुमार, प्रफूल? महतो, सुनिल कुमार, चंद्रीप कुमार महतो, किशोर कुमार,मंजुर अंसारी, विनोद? सोरेन, गुलाम जिलानी इत्यादि मौजुद? रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...