(बोकारो)वेदांता ग्रुप कम्पनी ईएसएल एव रैयतों व प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय समझौता वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त

  • 29-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 29 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो के सियालजोरी वेदांता ग्रुप कम्पनी ईएसएल स्टील लिमिटिड प्लांट के मुख्य गेट पर हिंसक झड़प के बाद आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार की देर रात को स्थानीय ग्रामीण रैयत एव प्रबन्धन व प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय समझौता वार्ता के बाद रैयतों ने आंदोलन वापस ले लिया है । यह खबर आप झारखंड लेटेस्ट न्यूज पर पढ़ रहे हैं।ईएसएल प्रबन्धन ने बताया कि त्रिपक्षीय समझौता में तय हुआ है कि ईएसएल प्लांट में ली गयी जमीन के जिन रैयतों का ग्रीवांस सेल में नाम दर्ज है उनमें पहले 45 रैयतों का 45 दिनों के भीतर नियुक्ति तथा अगले 45 रैयतों 45 दिनों में कुल 90 रैयतों को 90 दिनों के भीतर विधवत योग्यतानुसार नियुक्ति दी जाएगी ईएसएल संयंत्र के विस्तार के साथ साथ प्लाट के कोक ओवन तथा डीआई प्लांट के शुरू होते ही 100 – 100 कुल 200 नियक्तियाँ इसी माध्यम से होगी । जमीन देने वाले रैयत को कम्पनी के नियमानुसार रैयत को प्राथमिकता दे जाएगी । प्लांट के प्रभावित वाले क्षेत्र के गैर रैयत को योग्यता के अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment