(बोकारो)वेदांत मामले में समझौता अस्थाई, निष्पक्ष प्रशासन की जरूरत

  • 30-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 30 नवंबर (आरएनएस)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज बोकारो में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि झारखंड में सही औद्योगिक विकास के लिए बेहतर शासन प्रशासन की नितांत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस राज्य में जितनी औद्योगिक क्षमता है, उनकी तुलना में प्रशासनिक लापरवाही के कारण समुचित विकास नहीं हो रहा है.अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वेदांत प्लांट के मामले में फैक्ट्री तथा आंदोलनकारी के बीच जो समझौता हुआ है, उसमें कई बिंदु अभी पूरी तरह अस्पष्ट है, जिसके कारण भविष्य में भी दोबारा तनाव उत्पन्न होना हो जाने की पूर्ण संभावना है. इसका कारण प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में निष्पक्ष भूमिका नहीं निभाया जाना है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सांसद निधि के अंतर्गत गोद लिए गए गांव पोलीकरी की स्थिति अत्यंत ही दयनीय दिखाई दी. उस गांव की सड़क पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है और सांसद निधि के अंतर्गत की गई तमाम योजनाओं की स्थिति भी बहुत ही खराब है. उन्होंने सांसद निधि के अंतर्गत किए गए कार्यों की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि एमडी इंडिया द्वारा बोकारो स्टील के रिटायर्ड कर्मियों के स्वास्थ्य बीमा की स्थिति पूर्णतया असंतोषजनक है. बोकारो स्टील प्लांट प्रशासन द्वारा इसी एमडी इंडिया अत्यंत आपत्तिजनक है. अत: आजाद अधिकार सेना बोकारो स्टील प्रशासन से स्वास्थ्य बीमा के मामलों पर पुनर्विचार की मांग करती है. वार्ता के दौरान पार्टी की झारखंड महिला प्रदेश अध्यक्ष कविता सिंह, प्रदेश युवा अध्यक्ष सुमित राठौर, जिला अध्यक्ष प्रिंस शर्मा तथा अन्य लोग मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment