(बोकारो)श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में त्योहारों पर विशेष असेंबली
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 19 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर -5 के प्रांगण में नवरात्रि पर विभिन्न वर्गो की विशेष असेंबली आयोजित की गई। जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से प्रेप तक कि विशेष एसेम्बली के विभिन्न कार्यक्रमों में प्राथमिक कक्षा की शिक्षिकाओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों को प्रस्तुत कर जीवन में उनकी प्रासंगिकता के बारे में बताया जो बच्चों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । वहीं बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों में अक्षय शर्मा ने दुर्गा स्त्रोत गाकर और सान्वी सिंह ने भक्ति गीत गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया । कक्षा तीन से पाँच की असेंबली में विद्यार्थियों द्वारा गीता श्लोक प्रस्तुति एवं दुर्गा स्तुति के विभिन्न कार्यक्रमों ने विद्यालय के माहौल को भक्तिमय एवं आनंदमय बना दिया । इस असेंबली के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर कर सामने आई । इसके साथ ही इस विशेष असेंबली में छात्र-छात्राओं को उनके विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए मोमेंनटों एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।एसआईपी एबाकस के प्रतियोगिता में कक्षा एक के आरभी देव ने प्रथम, अमन कुमार ने द्धितीय, एवं अथर्व सिंह ने तृतीय, कक्षा दो के प्रिंस कुमार ने प्रथम, आन्या साही ने द्धितीय एवं फालगुनि ओम भारती ने तृतीय, कक्षा तीन के अंकिता सिंह ने प्रथम, सौम्या ने द्धितीय एवं आर्यन राज ने तृतीय, कक्षा चार के प्रज्ञा स्नेहा ने प्रथम, यषस्वी ने द्धितीय एवं रीया कुमारी ने तृतीया स्थान प्राप्त करने के कारण उन्हे ट्राफी एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने बधाई संदेश में विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पी राजगोपाल, उपाध्यक्ष मोहनन आर. नायर एवं शषिन्द्रन करात, सचिव ई. एस. सुषिलन एवं निदेषक बोर्ड के सदस्य बाबुराज आर, सुरेष कुमार के. ए. एवं बी. साजिन ने सभी कर्मचारी एवं बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार के लोगो के लिए दुर्गा पूजा के अवसर पर शुभकामना दी। अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ. एस. एस. महापात्रा ने जीवन में उत्सव के महत्व तथा उसकी प्रासंगिकता के बारे में बताते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी । प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार ने कहा नवरात्रि के नौ दिन में मां के अलग-अलग स्वरूप हमें जीवन में अलग-अलग संदेश देते हैं। हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ-साथ शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में विद्यालय की उप-प्राचार्य राजलक्ष्मी एवं संगत संकाय के ईनचार्ज सुमंगला एवं विजया भासण तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं महत्वपूर्ण भूमिका रही
Related Articles
Comments
- No Comments...