(बोकारो)श्री राम कथा को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन
- 26-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 26 मार्च (आरएनएस)। श्री रामकथा ट्रस्ट द्वारा 27 मार्च से 4 अप्रैल तक मजदूर मैदान, सेक्टर-4 में श्री राम कथा के आयोजन किया गया है। उक्त कथा में काफी संख्या में लोगों के आवागमन हो सकता है तथा भारी संख्या में वाहनों के भी आने की संभावना है। इस दौरान यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर यातायात रूट में बदलाव किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं ट्रैफिक डीएसपी ने इस बाबत निर्देश जारी किया है,जो दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक गाँधी चौक, सेक्टर-4 से बी0जी0एच0 चौक की ओर जाने वाले तीन पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एल0आई0सी0 मोड़ से गाँधी चौक की ओर जाने वाले तीन पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।यह आदेश 27 मार्च से 4 अप्रैल तक के लिए प्रभावी होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...